मधुबनी, अगस्त 21 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी उप डाकघर में पिछले 20 दिनों से संपूर्ण कार्य ठप है। जमा-निकासी से लेकर स्पीड पोस्ट एवं अन्य कार्य के लिए प्रतिदिन दर्जनों ग्राहक बैरंग लौट रहे हैं। आरडी खाता पर रूपये जमा नहीं नहीं होने से उक्त खाते पर जुर्माना भरने की आशंका सताने लगी है। कार्यालय कर्मी कुर्सी पर बैठे सरवर चालू होने का दिनभर इंतजार करते रहते हैं। दूर दराज से आये ग्राहकों से प्रतिदिन तू-तू मैं-मैं की परेशानी भी झेलनी पर रही है। बेहटा गांव के कमल कुमार झा ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत स्पीड पोस्ट करने के लिए एक सप्ताह से पोस्ट ऑफिस का दौर लगा रहे हैं। प्रतिदिन बताया जाता है कि सरवर काम नहीं कर रहा है। परौल गांव के कौशल किशोर चौधरी ने बताया कि उनके परिवार में चार आरडी खाता चल रहा है। 10 तक पैसा जमा करना होता है। अब...