बेगुसराय, जून 27 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर से रजिस्ट्री करना मुश्किल हो गया है। चेरिया बरियारपुर के पूर्व मुखिया रामदेव पोद्दार ने बताया कि जब भी दफ्तर में रजिस्ट्री करने के लिए जाते हैं तो डाकघर में तकनीकी खराबी बताया जाता है। डाकघर के कर्मी ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से दफ्तर में उपकरण खराब रहने के कारण रजिस्ट्री प्रभावित हो रहा है। तीन प्रिंटर है तीनों खराब रहने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। चेरिया बरियारपुर पंचायत के आम लोगों का कहना है कि डाकघर की व्यवस्था सुदृढ होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...