एटा, जून 24 -- मुख्य डाकघर में तैनात आधार कार्ड ऑपरेटर पर हमलावरों ने हमला कर दिया। सिर में नुकीली वस्तु से हमला करने से ऑपरेटर के काफी चोट आई हैं। हमला करने के बाद हमलावर भाग गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। शहर के मोहल्ला लालपुर निवासी सोमेश कुमार मुख्य डाकघर में आधार कार्ड ऑपरेटर है। मंगलवार को अपना कार्य करने पहुंचे। मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण आधार कार्ड नहीं बनवा रहे थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोग आए और आधार कार्ड बनाने के लिए कहा। बताया कि तकनीकी परेशानी आने के कारण आधार कार्ड नहीं बनवा रहे है। आरोप है कि इसी बात को लेकर कुछ लोग भड़क गए। पीड़ित ऑपरेटर पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के काफी चोट आई है। सिर में नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। हमला करने के ...