बलरामपुर, मई 31 -- बलरामपुर, संवाददाता। एसपी विकास विकास कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी बैंकों में तैनात पुलिस जवानों के ड्यूटी की जांच की गई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि सभी क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षकों ने बैंक व डाकखाना में जाकर पुलिस कर्मियों के ड्यूटी की जांच की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लोगों को अपराध से बचाव के तरीके भी बताए गए। पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को निर्देशित किया कि वे अपनी ड्यूटी पर नियमित समय से उपस्थित रहे। अगर कोई जवान अनुपस्थित मिलता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान संदिग्ध व्यक्तियों पर बराबर नजर रखें साथ ही उनकी तलाशी अवश्य लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...