गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। दीवाली को देखते हुए मुख्य प्रधान डाकघर में तैयारी पूरी कर ली गई है। कर्मचारियों को काउंटर पर देर शाम तक बैठने के निर्देश दिए गए हैं। लोग त्योहार पर परिचितों को शुभकामनाएं भेजने के लिए स्पीड पोस्ट से ग्रीटिंग कार्ड, पत्र, उपहार, मिठाई भेजते हैं। इसको देखते हुए सीनियर पोस्ट मास्टर ने सभी कर्मचारियों को काउंटर पर डाकघर बंद होने तक बैठे रहने को कहा है, ताकि यहां आने वाले किसी भी लोगों को कोई परेशानी ना हो। लोगों का तय समय पर स्पीड पोस्ट, पार्सल आदि बुक हो सके। इसके अतिरिक्त स्पीड पोस्ट, लिफाफा को चिपकाने के लिए टेप की भी व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...