कन्नौज, अप्रैल 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है। यहां प्रतिदिन आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ बढ़ती है। आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति द्वारा लोगों पर पीएलआई लेने का दबाव बनाया जाता है। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। इस मामले की एसडीएम से भी शिकायत की गई है। नगर के मोहल्ला सराफान निवासी बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष विनीत कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट ने बताया कि जब वह छिबरामऊ पोस्ट ऑफिस अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने पहुंचे, तो वहां आधार कार्ड काउन्टर पर बैठे सौरभ यादव द्वारा उन पर 36 हजार रुपये का बीमा (पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस) करवाने को कहा गया। बीमा नहीं करवाने पर 5 हजार रुपये की सुविधा शुल्क मांगा गया। न देने की दशा में उसको वापस कर दिया गया। जब यह ब...