गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद। पासपोर्ट आवेदकों की समस्या समाधान के लिए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) पर विशेष मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रथम चरण में मेरठ, बुलंदशहर, वृंदावन और नोएडा स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर आयोजित होगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि पासपोर्ट से जुड़ी लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए इन केंद्रों पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टोकन दिए जाएंगे। मेला प्रत्येक निर्धारित तिथि को शाम तीन से पांच बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के अनुसार, मेरठ में 18 और 19 दिसंबर, बुलंदशहर में 22 और 23 दिसंबर, वृंदावन में 22 और 23 दिसंबर, जबकि नोएडा में 24 और 26 दिसंबर को यह विशेष मेला आयोजित किया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के अनुसार, मेले का मुख्य उद्देश्य आवेदकों की लंबे सम...