सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- सीतामढ़ी। डुमरा स्थित कमला गर्ल्स हाईस्कूल में शनिवार को डाक प्रमंडल द्वारा डाकघर बचत बैंक मेला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाक अधीक्षक मुकेश कुमार लस्कर ने की। मौके पर विशिष्ट अतिथि सह क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर के सहायक निदेशक- द्वितीय जयप्रकाश ने आमजन को डाकघर की विभिन्न बचत, निवेश योजनाओं के साथ ही डिजिटल सेवाओं व वित्तीय समावेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेशक ने डाकघर की बीमा योजनाओं यथा ग्राम सुरक्षा, ग्राम संतोष, ग्राम सुमंगल, ग्राम प्रिया एवं ग्राम सुविधा के बारे में जानकारी दी। उक्त योजनाओं के तहत प्रति हजार/प्रतिवर्ष 60 हजार से 45 हजार रुपये तक बोनस मिलने की बात कही। बताया कि बीमा की न्यूनतम राशि 10 हजार व अधिकतम 10 लाख निर्धारित है। त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक प्रीमियम भ...