बलिया, नवम्बर 8 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राहकों का पैसा जमा करने पहुंचे एक एजेंट का उचक्कों ने दो लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद खलबली मच गयी। पीड़ित की सूचना पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इलाके के परमानंद के डेरा निवासी गिरिजा शंकर यादव डाकघर के एजेंट का काम करते हैं। शुक्रवार को वह ग्राहकों का करीब दो लाख रुपये लेकर कस्बा के उत्तर टोला में स्थित पोस्ट आफिस में आए थे। इस दौरान वह एक उपभोक्ता का पासबुक प्रिंट करा रहे थे। इसी बीच बैग को ब्लेड से काटकर उचक्के पैसा लेकर भाग गये। इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गयी। परमानंद ने मामले से पोस्ट मास्टर धीरज गुप्ता को अवगत कराया। इसके बाद काफी देर तक खाजबीन की गयी, लेकिन उचक्कों का सुराग नहीं लग सका। इसके बाद घटना से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ह...