शाहजहांपुर, फरवरी 2 -- तिलहर, संवाददाता। मुख्य डाकघर में कई समस्याओं को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने एसडीएम जीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की। शनिवार को नगराध्यक्ष सादउल्ला खां के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। नगराध्यक्ष सादउल्ला खां ने कहा कि मुख्य डाकघर मौजमपुर में आधार संशोधन का कार्य धीमी गति से चल रहा है। आरोप है किआधार संशोधन का कार्य चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कर रहे हैं जो अपना डाक घर का विभागीय कार्य करने के बाद ही आधार का कार्य देखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डाकघर में लोगों के लिए बैठने तथा पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है। एसडीएम जीत सिंह ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मोहम्मद रेहान अंसारी, मो.शाहनियाज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...