सासाराम, सितम्बर 19 -- नोखा, एक संवाददाता। डाकघर के कर्मियों से त्रस्त लोगों ने व्यवस्था में सुधार को लेकर वरिय अधिकारियों को पत्र भेजकर शिकायत की है। जिसे लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विश्वास कुमार रंजन ने स्थानीय डाकघर के अधिकारियों व कर्मियों की कार्यशैली की शिकायत मुख्य डाक महाप्रबंधक पटना, डाक अधीक्षक रोहतास से की है। अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि डाकघर में रजिस्ट्री व स्पीडपोस्ट नहीं किया जा रहा है। तकनीकी खराबी का कारण बताया जा रहा है। एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक के लिए भी डाकघर बुलाया जाता है। जबकि डाक को घर पर पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...