मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। पाकबड़ा में उप डाकघर की तिजोरी(आयरन चेस्ट) खुलने के बाद से विभागीय अफसर अब कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं। जिम्मेदार अफसरों ने पूरे प्रकरण पर चुप्पी साध ली है। जांच कर रहे विभाग के एक अधिकारी ने तिजोरी में कैश व अन्य रिकार्ड को पूरी तरह से गोपनीय बताया है। हालांकि इतना जरुर कहा कि डाकघर के सहायक पोस्ट मास्टर अवैध रूप से गैरहाजिर है। पाकबड़ा में सरकारी धन के दुरुपयोग या गबन की आशंका जताई गई। अमरोहा के प्रधान डाकघर ने पाकबड़ा समेत सोलह उप डाकघरों में सीमा से अधिक कैश जमा होने पर सरकारी धन के दुरुपयोग की संभावना जताते हुए मुरादाबाद के प्रवर डाक अधीक्षक को पत्र भेजा। हिन्दुस्तान में मामला सुर्खियां बना तो विभाग ने गंभीरता से लिया। पोस्ट मास्टर जनरल के कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बीते शनिवार को मुरादाबाद के ड...