अररिया, अगस्त 8 -- राखी भेजने में हो रही प्रॉब्लम, भाइयों की कलाई सुनी होने का सता रहा भय फारबिसगंज, एक संवाददाता भाई और बहनों का खास त्योहार रक्षा बंधन पर डाक विभाग का नया सर्वर खलल डाल रहा है। विभाग ने बीते चार अगस्त से नया सॉफ्टवेयर लागू किया था,इसके बाद से लगातार सर्वर डाउन की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे आमजनों के साथ साथ डाक कर्मी भी परेशान नजर आ रहे है। इधर रक्षा बंधन का पर्व होने से डाकघर में सर्वर में आ रही प्रॉब्लम का खासा असर राखी भेजने पर पड़ा है। स्पीड पोस्ट नहीं होने से बहनों द्वारा अपने भाई को राखी भेजने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार और गुरुवार को भी बार बार सर्वर में प्रॉब्लम होने के कारण कार्य बाधित हुआ। हालांकि कुछ स्पीड पोस्ट का कार्य हुआ,मगर अधिकांश राखियां नहीं जा सकी जिससे बहनों के चहरे पर साफ साफ मायूसी...