गाज़ियाबाद, जनवरी 16 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में शुक्रवार को सर्वर डाउन रहने से लोगों को दिक्कत हुई। इसकी वजह से लोगों का कार्य भी प्रभावित रहा। मुख्य प्रधान डाकघर में सुबह करीब आधे घंटे तक सर्वर डाउन रहने से लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को स्पीड पोस्ट, पार्सल बुक करने के लिए अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा। विभिन्न कार्यों कराने आए लोगों का कहना था कि सर्वर डाउन होने से उनका काम समय पर नहीं हो पता है। इस संबंध में डाकघर की सीनियर पोस्ट मास्टर ने बताया कि तकनीकी दिक्कत की वजह से समस्या हो गई थी,जो कुछ देर बाद सही हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...