मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- कस्बा स्थित डाकघर की सेवाएं सर्वर फेल होने से ठप हो गई हैं। उपभोक्ता न तो खाते में पैसे जमा कर पा रहे हैं और न ही अपनी जमा की निकासी कर पा रहे हैं। ग्राहक सुबह नौ बजे से डाकघर आ जाते हैं और शाम को निराश होकर वापस लौट जाते हैं। सर्वर ठप हुए दो माह से ज्यादा समय हो गया है। मगर समस्या खत्म नहीं हुई है। कामकाज पूरी तरह से ठप होने से ऑनलाइन सेवाएं, मनी ऑर्डर, बीसेवा प्रभावित हो रही है। समस्या से काम बाधित होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। महिला बचत अभिकर्ता सुनीता सक्सेना एवं रेहाना का कहना है कि आईडी जमा न होने से बाद में पेनल्टी लगेगी। जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस समस्या को जल्द ठीक करने के लिए ग्रामीण सजल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सौरभ तिवारी, गौरव कुमार, राजेश कुमार आदि उपभोक्ताओं ने म...