कुशीनगर, नवम्बर 11 -- दुदही, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दुदही स्थित डाकघर को मुख्य बाजार से दूर स्थानांतरित किए जाने पर महिला अभिकर्ताओं तथा डाकघर के ग्राहकों ने पोस्ट मास्टर जनरल को पत्रक देकर डाकघर कस्बे से दूर ले जाये जाने से रोकने की मांग की है। दुदही स्थित डाकघर को मुख्य बाजार से दो किमी दूर स्थानांतरित किए जाने की जानकारी होने पर डाकघर से जुड़ी महिला अभिकर्ताओं तथा ग्राहकों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र पोस्टमास्टर जनरल को भेजा है। पत्रक में कहा गया है कि महिला अभिकर्ताओं को नकदी लेकर दूर आना जाना, दुर्घटना, धनराशि के लेन देन जैसे अन्य कई बिंदुओं पर असुविधा होगी। ऐसी दशा में डाकघर को कस्बे में ही कही पार्किंग तथा अन्य सुविधाओं से युक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाय, जिससे महिलाओं तथा ग्राहकों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़...