फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली के सनगांव निवासी सुनील कुमार शुक्ला ने प्रधान डाकघर की शाखा में कार्यरत कर्मचारी नीरज यादव पर गंभीर वित्तीय गड़बड़ी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया कि उन्होंने शाखा डाकघर में 15 जुलाई 2020 को तीन आरडी खाते खुलवाए थे। इनकी परिपक्वता 15 जुलाई 2025 को होनी थी। अप्रैल 2025 में शाखा में वीपीएम पद पर कार्यरत नीरज यादव पुत्र ओमप्रकाश, निवासी महोई वर्तमान पता गंगानगर, फतेहपुर ने नवीनीकरण के बहाने उनकी पासबुकें ले लीं और लौटाईं नहीं। जब सुनील डाकघर पहुंचे तो नीरज अनुपस्थित मिला। बाद में प्रधान डाकघर जाकर जानकारी करने पर खुलासा हुआ कि उनके खातों में कोई जमा नहीं की गई थी, बल्कि पासबुकों में फर्जी मोहर और हस्ताक्षर लगाकर रकम जमा दिखा दी गई थी। सुनील के...