बोकारो, जुलाई 27 -- डाकघर की ओर से लोगो को दी जाने वाली इश्योरेंस के प्रति अब लोगो का विश्वास बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस बार बोकारो जिला में रिकॉर्ड 2.5 करोड़ का पीएलआई किया गया। उक्त बातें एएसपी अभिजीत रंजन ने कही। शनिवार को बोकारो में डाकघर की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने व एक दिन में 1500 से अधिक पीएलआई खोले जाने को लेकर केक काटा गया। पोस्टमास्टर सतीश कुमार व अन्य केक काटकर सभी को बधाई दी। कहा कि डाकघर अब केवल पोस्ट भेजने के काम में नहीं आ रहा है। बल्की इसके साथ कई सुविधाएं जुड़ गई है। जिसके प्रति लोग भी जागरुक हो रही है। डाकघर की कई सेवाएं लोगो को घर बैठे भी मिल जा रही है। मौके पर पोस्ट मास्टर सतीश कुमार, एएसपी अभिजीत रंजन, एसडीआई अमित कुमार, विजय सिंह, अमर कुमार मिश्रा, गुलशन कुमार, देवेंद्र कुमार, अजय कुमार, रामदास कपूर, पीसी बनर्जी...