वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी क्षेत्र के नेहरू पार्क में चल रहे दो दिवसीय बनारस गिरी 4.0 का समापन रविवार को हुआ। इसमें सेलीब्रेटिंग स्ट्रीट्स और सेलीब्रेटिंग फ़ूड्स के तहत बनारस की गलियों में मिलने वाले विभिन्न व्यंजनों का असली स्वाद और कला का अद्भुत संगम का अनुभव लोगों को मिला। आयोजन स्थल पर कहानियों और कला का अनूठा मेल देखने को मिला। बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजक गतिविधियों के साथ स्थानीय शिल्प और बनारसी उत्पाद भी उपलब्ध थे। इसमें एक खास स्टॉल बैगर्स कॉरपोरेशन का था जिसमें बनारस के भिखारियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बैग्स, कपड़े, सजावट के सामान का उत्पादन किया। एक एनजीओ के निदेशक सुदीक्षा ने उनकी मदद करने के लिए एक स्टाल लगाया था। कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद ने बताया कि ग्रीन आर्मी न...