उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव। अब बुजुर्गो को पेंशन के लिए जरूरी जीवन प्रमाण पत्र पाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग का बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 30 नवंबर तक अभियान चलाकर जीवन प्रमाण-पत्र बना रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग ने साथ मिलकर देशव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान चलाया है। इस कार्य में पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। पेंशनभोगी अपने जीवन प्रमाणपत्र निकटतम डाकघर जाकर बनवा सकते हैं। पेंशनर्स को केवल निकटतम पोस्ट ऑफिस या पोस्टमैन, ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करना होगा। डोरस्टेप सेवा के लिएRs.70 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए एक विशेष पोर्टल www.jeevanpramaan.gov.in भी बनाया गया है, जिससे सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...