देहरादून, जुलाई 16 -- भारतीय डाक विभाग की ओर से नई डिजिटल प्रणाली को सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी बनाकर लागू करने के लिए उत्तराखंड के सभी डाकघरों में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) आईटी 2.0 की शुरुआत की जा रही है। पायलेट फेज के अंतर्गत पिथौरागढ़ मंडल का रोल आउट आठ जुलाई को हो चुका है। इसी क्रम में द्वितीय चरण में उत्तराखंड के शेष मंडलों अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में 22 जुलाई को निर्धारित है। इस कारण 21 जुलाई को पिथौरागढ़ के अतिरिक्त सभी मंडलों के डाकघरों में नो ट्रांजेक्शन डे रहेगा। सहायक निदेशक तकनीकि कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल ने ग्राहकों और डाकघर एजेंटों से अपील की है कि वह डाकघर से संबंधित अपना कार्य 18 और 19 जुलाई को पूरा कर लें। ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की...