लखनऊ, अगस्त 4 -- डाकघरों से जुड़े ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। सोमवार से डाक विभाग ने अपने प्रणाली को और हाईटेक करते हुए एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) से जोड़ दिया है। इससे ग्राहकों के काम घंटों के बजाए मिनटों में निपट जाएंगे। इस टेक्नोलॉजी के जरिए लखनऊ मंडल के 285 डाकघरों से जुड़े ग्राहकों को सुविधाएं मिलेंगी। सर्वर डाउन की समस्या खत्म होगी। डिजिटल भुगतान में तेजी आएगी और पोस्टमैन को जीपीएस और ओटीपी-आधारित डिलीवरी करना आसान होगा। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक ने बताया कि नई पीढ़ी को देखते हुए एपीटी एप्लिकेशन लांच किया है। इस प्रणाली को लखनऊ मंडल के सभी डाकघरों में प्रधान डाकघर, एनडीसी, 126 उपडाकघरों और 157 शाखा डाकघरों से जुड़े ग्राहकों के काम तेजी से निपटेंगे। इस व्यवस्था से सभी सेवाएं डिजिटल होने से कागज कलम का झंझट खत्म होगा। ज्या...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.