बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- तुलसीपुर, संवाददाता। देश भर के डाकघर में रजिस्ट्री सेवा यानी पंजीकृत डाक सेवा एक सितंबर से बंद कर दी गई है। वहीं स्पीड पोस्ट सेवा जारी रहेगी। लोकल सेवा पूरा प्रदेश परिक्षेत्र माना जाएगा। स्पीड पोस्ट भेजने पर 50 ग्राम वजन तक न्यूनतम दर 55 रुपये देय होगा। यह जानकारी तुलसीपुर उप डाकपाल अधिकारी मोहम्मद सैयद ने दी। उप डाकपाल अधिकारी मोहम्मद सैयद ने कहा कि पूर्व में स्पीड पोस्ट का दर कम था, लेकिन जीएसटी आठ रुपए बढ़ाए जाने के कारण अब यह 55 रुपये कर दिया गया है। यानी जीएसटी की मार अब आम आदमी को डाक खर्च के नाम पर झेलनी होगी। यही नहीं सामान्य व्यक्ति जो 23 रुपए में पंजीकृत डाक कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेता था उस सेवा को भारत सरकार ने पूरे देश में एक सितंबर 2025 से बंद कर अनावश्यक एक बोझ स्पीड पोस्ट के नाम पर डाल दिया ह...