पटना, जून 25 -- राज्य के सभी नौ हजार 63 डाकघरों में बायोमेट्रिक से खाता खुलवाने की सुविधा मिलेगी। पांच अगस्त से पूरे बिहार में यह शुरू होगा। आम लोगों को खाता खुलवाने और पहले से खुले खाते की जानकारी लेने के लिए किसी भी कागजात को देने की जरूरत नहीं होगी। बस डाकघर में बायोमेट्रिक से ही सभी काम होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना साहिब, मोतिहारी और कटिहार के डाकघरों से इसकी शुरुआत 22 जुलाई से होगी। बता दें कि अबतक डाकघरों में तीन तरह के सॉफ्टवेयर से काम किया जाता है। इससे खाता खुलवाने में अधिक समय लगता है। क्योंकि खाता खोलने के लिए और पेमेंट करने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर हैं। लेकिन अब डाकघर का सारा काम एक ही सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 से होगा। पांच से दस मिनट में खाता खुलवाने का सारा काम हो जाएगा। डाक अधीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण सॉफ्टवेयर की समझ और...