बरेली, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन पर इस बार कई भाइयों की कलाई सूनी रह सकती है। इसका कारण यह है कि डाकघरों का सॉफ्टवेयर दो अगस्त से ठीक से चल नहीं रहा है। सॉफ्टवेयर अपडेट होने के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। इससे न केवल बुकिंग और लेनदेन प्रभावित हुआ है, बल्कि राखियों की डिलीवरी पर भी असर पड़ रहा है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह तकनीकी अपडेट एक नियोजित प्रक्रिया का हिस्सा है। जल्द सिस्टम को सामान्य किया जाए। राखियों की डिलीवरी प्राथमिकता पर की जाएगी। दरअसल, डाक विभाग ने करीब दस दिन पहले ही नया आईटी सॉफ्टवेयर 2.0 को लागू किया है। यह अभी सुचारु तरीके से कार्य नहीं कर रहा है। इसके कारण स्पीड पोस्ट सेवा भी धीमी हो गई है। ऐसे में बहनों की तरफ से राखी का पार्सल बुक कराने के बाद भाइयों को राखी पाने में इंतजार करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं...