आरा, जुलाई 30 -- आरा। भारतीय डाक विभाग के एपीटी (आईटी 2.0) एप्लीकेशन के रोलआउट की तिथि चार अगस्त 2025 को निर्धारित की गयी है। इस तिथि को बिहार सर्किल सहित देश के 13 सर्किलों के सभी संबंधित डाकघरों में दो अगस्त को नो ट्रांजेक्शन डे घोषित किया गया है। इस दिन कोई लेन-देन नहीं होगी, ताकि नये एप्लीकेशन के तकनीकी अपडेट और डाटा माइग्रेशन का काम निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके। भोजपुर डाक प्रमंडल के भोजपुर व बक्सर जिले के सभी डाकघरों में दो अगस्त को कोई भी लेन-देन नहीं होगी। भोजपुर प्रमंडल के डाक अधीक्षक ने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि डाकघरों से संबंधित अपना जरूरी कार्य दो अगस्त से पहले करने का कष्ट करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...