मेरठ, अगस्त 3 -- एपीआई एप्लीकेशन के रोलआउट के चलते शनिवार को जिलेभर में डाकघरों में कामकाज प्रभावित हुआ। आईटी 2.0 एप्लीकेशन का रोल आउट कार्य के चलते डाकघरों में सार्वजनिक लेनदेन नहीं हुआ। इसके चलते डाकघर से संबंधित कार्यों को लेकर लोगों को परेशानियां हुई। जो बहने भाईयों के लिए राखियां पोस्ट करने गई तो डाकघर में कामकाज नहीं होने से निराश होकर वापस लौटना पड़ा। एसएसपी डाकघर मेरठ मंडल जितेंद्र कुमार एवं कैंट प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर आरसी राना ने बताया कि एपीआई एप्लीकेशन का रोलआउट होना विभाग के लिए डिजिटल उत्सकृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक बड़ी छलांग है। इस परिवर्तन पहल के एक भाग के रूप में उन्नत प्रणाली को सोमवार को लागू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...