मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लगातार फर्जीवाड़े व गड़बड़ी से परेशान डाक विभाग ने उपभोक्ताओं का खाता खोलने से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया बदलाव किया है। डाकघरों में कर्मचारियों व उपभोक्ताओं का अब बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया हो सकेगी। विभाग ने काउंटर कर्मियों को लॉगिन करने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा सुरक्षा तंत्र को और पुख्ता बनाने के लिए आधार आधारित ओटीपी जारी करने का भी निर्णय लिया है। इसकी जानकारी डाक विभाग के उत्तरी प्रक्षेत्र के पीएमजी पवन कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में हर कर्मचारी को पहले से दिए गए लॉगिन आईडी का उपयोग तो करना ही होगा। वहीं, इस क्रम में बायोमेट्रिक सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना वे अपने आईडी को लॉगिन नहीं...