मोतिहारी, जुलाई 22 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। डाक विभाग की ओर से डाक सेवाओं को आधुनिक, सुगम व पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। इसी क्रम में चंपारण डाक प्रमंडल के सभी डाकघरों में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (आईटी 2.0) प्रणाली मंगलवार को लागू कर दिया गया। यह डिजिटल प्रणाली न केवल डाकघर की कार्यप्रणाली को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि ग्राहकों को तेज, पारदर्शी व भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करेगी। सामान की होगी रियल टाइम डिलीवरी : चंपारण डाक प्रमंडल मोतिहारी के डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष आदित्य ने बताया कि यह डाक सेवाओं को दीर्घकालीन रूप से अधिक दक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (आईटी 2.0) के माध्यम से डाक विभाग को रियल टाइम डिलीवरी, ट्रैकिंग और सेवाओं के डिजिटलकरण में और अधिक सशक्त किया जा...