पटना, अगस्त 5 -- डाकघरों से अब रजिस्ट्री नहीं होगी। इसे डाक विभाग, बिहार सर्किल एक सितंबर से बंद करने जा रहा है। अब सामान्य चिट्ठी-पत्री के अलावा सिर्फ स्पीड पोस्ट का ही विकल्प मिलेगा। इसके लिए डाक निदेशालय ने सभी डाक विभाग को पत्र लिख कर जानकारी दी है। अबतक 20 ग्राम तक की रजिस्ट्री के लिए जीएसटी मिलाकर 22 रुपये लगते थे। अब उसी 20 ग्राम तक के स्पीड पोस्ट के लिए लोगों को 41 रुपये देने होंगे। इसके बाद वजन के अनुसार शुल्क भी बढ़ेगा। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। बिहार सर्किल की बात करें तो अभी सौ में 30 से 35 फीसदी रजिस्ट्री हो रही है। इसमें ज्यादातर रजिस्ट्री विभिन्न कार्यालयों द्वारा होती थी। इसमें बैंक, बीमा कंपनी आदि शामिल हैं। डाक विभाग बिहार सर्किल की मानें तो एक सितंबर से रजिस्ट्री के विकल्प को हटा दिया जाएगा। इसके लिए राज्...