मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार के सभी डाकघरों में अब अधिकारियों और कर्मियों के लिए भी जल्द ही बायोमीट्रिक लॉग इन करना अनिवार्य हो जाएगा। उत्तरी डाक परिमंडल के सभी डाकघरों में विभाग का नया सॉफ्टवेयर लगने से कई सुरक्षा मानकों को लागू करना आसान हो गया है। किसी भी तरह की अनियमितता के जिम्मेवार की पहचान के लिए भी विभाग अब तकनीक की मदद लेगा। इसी क्रम में उत्तरी डाक परिमंडल के सभी डाकघरों में कर्मचारियों को अब काउंटर पर लगे कंप्यूटर पर काम करने के लिए पहले अपना बायोमीट्रिक विवरण देना होगा। इसकी जानकारी उत्तरी परिमंडल के पीएमजी पवन कुमार सिंह ने दी। बताया कि पिछले कुछ वर्षों से डाकघरों के कई काउंटरकर्मियों द्वारा गड़बड़ी करने की बात सामने आई थी। लेकिर, जांच में हर बार कर्मी किसी और द्वारा सिस्टम हैक करने की बात ...