लखनऊ, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन पर डाक विभाग भाई-बहन के रिश्तों में खलल डाल रहा है। नई टेक्नोलॉजी के लांचिंग के बाद लखनऊ समेत देश भर में सर्वर डाउन होने का खामियाजा बहनें भुगत रही हैं। बीते चार दिनों से सर्वर डाउन होने से राखियों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। गुरुवार को लखनऊ मंडल के 285 डाकघरों में सर्वर पूरी तरह से ठप हो गए। चौक डाकघर और जीपीओ के काउंटरों समेत सभी डाकघरों में सन्नाटा पसर गया। राखियों की बुकिंग कराने आईं बहनें बैरंग लौट गईं। चार हजार से ज्यादा राखियां पहले से डाकघरों में डंप हैं। 11 साल से भेज रही राखी, इस बार निराश होकर लौटीं राजाजीपुरम की शिल्पी श्रीवास्तव पिछले 11 साल से डाक से राजस्थान के भिवाड़ी में अपने भाई शिवांशु सक्सेना को राखी भेजती हैं। कई बार चौक पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाने के बाद भी सर्वर नहीं आया। इसलिए इस बार राखी ...