हिन्दुस्तान संवाददाता, फरवरी 19 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा पर सासाराम पहुंचेंगे। जहां जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले में कुल 350 प्वाईंट बनाया गया है। जहां सभी प्वाईंट पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई है। ताकि सुरक्षा में कोई चुक नहीं हो सके। सासाराम पंचायत संसाधन केन्द्र के उदघाटन को लेकर 204 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जो डीपीआरसी से लेकर कलेक्ट्रेट तक विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं। डीपीआरसी के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सर्किट हाउस...