हापुड़, जून 12 -- डाकखाने में पैसा लगाकर अधिक लाभ होने का झांसा देकर एक चिकित्सक व उसके साथियों के 5.5 लाख रुपये हड़प लिए। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एचपीडीए की आनंद विहार अलकनंदा कालोनी निवासी डा.अरुण कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें बताया कि वह जिला अस्पताल बुलन्दशहर में वरिष्ठ परामर्शदाता (बाल रोग) के पद पर नियुक्त है। पीड़ित की जान पहचान सांई विहार, ज्वाला नगर आगापुर रोड़, जिला रामपुर निवासी राकेश कुमार से थी । जिसके चलते पीड़ित से राकेश समय-समय पर उधार रूपया मंगता रहा । दोस्ती होने की वजह से विश्वास करके पीड़ित ने भिन्न-भिन्न तारीखों में अपने खाते से 4,41,200 रुपये दे दिया । राकेश कुमार डाकखाने में कार्यरत है । आरोपी राकेश ने पीड़ित से कहा कि अपने स्टाफ क...