सोनभद्र, नवम्बर 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने एक लाख 69 हजार 387 रुपये गबन कर लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाले आरोपी को बुधवार गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह कार्रवाई निरीक्षक डाकघर राबर्ट्सगंज उपमंडल की तहरीर पर की है। हरियाणा के नूह जिले के मंडी खेरा के चितोरा निवासी वाजिद पुत्र मोहम्मद अली ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में लिखित सूचना देते हुए बताया कि वह एक बैग में 1.80 लाख रुपये तथा 03 रजिस्टर लेकर पोस्ट ऑफिस सुअरसोत खुर्द शाखा से दोपहर में पैदल आ रहा था। मरकरी पुल के पास पीछे से अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और उसका बैग छीन लिया। प्रतिरोध करने पर उन्होंने धक्का देकर उसे गिरा दिया, जिससे उसे चोटें आईं। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इसी बीच निरीक्षक डाकघर रॉबर्ट्सगंज उपमंडल अंजनी कुमार राय ने राबर्ट्सगंज कोत...