बलिया, दिसम्बर 18 -- बलिया। कोहरा का असर सड़क और रेल यातायात पर भी काफी हद तक पड़ रहा है। यहीं कारण है कि लम्बी दूरी की ट्रेनें और बसे गुरुवार को अपने निर्धारित समय से घंटो से देर से पहुंची। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेल सूत्रों की मानें तो अप साइड से गुजरने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस तीन घंटा, सियाल्दह एक घंटा, आनंद बिहार स्पेशल पौने तीन घंटा विलम्बित रही। इसी प्रकार डाउन साइड से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पांच घंटा, सद्भावना एक्स. दो घंटा, नाहरलगुन विशेष चार घंटा, पवन एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, कामायानी आधा घंटा देर से पहुंची। इसके अलावे उत्सर्ग, लखनऊ-छपरा, इंटरसीटी, तथा अन्य कई सवारी गाड़ियों के परिचालन पर भी कोहरे का असर देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...