गाजीपुर, अगस्त 6 -- गाजीपुर (गहमर)। कोरोना काल से बंद हुई तीन ट्रेनों में से दो ट्रेनों के अप और डाउन में ठहराव से रेल ठहराव संघर्ष समिति एवं क्षेत्रीय लोगो में हर्ष है। लेकिन एक ट्रेन मगध एक्सप्रेस का केवल एक तरफ से ठहराव पर लोगों में रोष भी व्याप्त है। इस संदर्भ में रेल ठहराव संघर्ष समिति के लोगों ने स्टेशन मास्टर को लिखित पत्रक देकर रेलवे के उच्चाधिकारियों सहित सांसद संगीता बलवंत को अवगत कराया। एशिया के बड़े एवं सैनिक बाहुल्य गांव गहमर के रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से ही मगध एक्सप्रेस, कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस एवं गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव समाप्त हो गया था। इसके बाद मंगलवार को गरीब रथ एवं कामाख्या भगत की कोठी का स्टेशन पर अप एवं डाउन में ठहराव का आदेश आ गया लेकिन मगध एक्सप्रेस का महज एक तरफ से ठहराव के आदेश पर बुद्धवार को प...