हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- सहदेई बुजुर्ग। सं .सू. हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के देसरी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर 13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सीएचसी देसरी में भर्ती करवाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी युवती को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। जख्मी युवती चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर नन्हकार निवासी विनय चौधरी की 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी है। कुछ लोगों ने बताया कि तीन दिनों से उसका देसरी स्टेशन पर आना-जाना लगा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...