भागलपुर, जून 1 -- सबौर, संवाददाता। भागलपुर-अमरपुर रोड पर दाउदवाट के पास शनिवार की सुबह ऑटो के धक्के से किशोरी की मौके पर मौत हो गई। किशोरी सड़क पार कर पढ़ने के लिए जा रही थी। मृतका की पहचान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर निवासी प्रभास यादव की 14 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई। घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन उग्र हो गए और आक्रोशित लोगों ने अमरपुर-भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया। वहीं सड़क पर ही टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। मौके पर बाईपास, हबीबपुर और मधुसूदनपुर थाना की पुलिस पहुंची और जाम कर रहे लोगों को जाम हटाने के लिए कहा। आक्रोशित लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे और कार्रवाई करने में मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कुछ देर बाद जगदीशपुर प्रभारी सीओ रजनीश कुमार भी पहुंचे और तीनों थाना अध्यक्ष के ...