रांची, नवम्बर 7 -- रनिया, प्रतिनिधि। दो नवंबर की शाम लोहागड़ा में आयोजित डाइर जतरा कार्यक्रम के दौरान रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर जानलेवा हमला और पुलिस जवान की रायफल छीनने के प्रयास के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। घटना के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी बड़काटोली निवासी विजय सिंह उर्फ संदीप सिंह और गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता लांगोटोली निवासी कैलाश कोनगाड़ी के रूप में हुई है। इससे पहले 5 नवंबर को पुलिस ने एक महिला सहित छह आरोपियों को जेल भेजा था। इस तरह अब तक कुल आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसडीपीओ ख्रीस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि इस मामले में शामिल अन...