नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- कपूर परिवार का नया शो डाइनिंग विद कपूर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है। शो में कपूर परिवार के सभी सदस्य दिख रहे हैं रणबीर, करीना, करिश्मा, रिद्धिमा, रणधीर, अरमान और आदार जैन। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें पूरा खानदान दिखा, लेकिन आलिया भट्ट नहीं।क्यों नहीं हैं आलिया शो में अब आलिया के ना होने पर अरमान ने सफाई दी है। अरमान, ऋषि और रणधीर कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे हैं। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अरमान ने कहा, उनके कुछ और जरूरी कमिटमेंट्स थे। मैं शायद थोड़ा फिल्मी लगूंगा, लेकिन जैसा कि राज कपूर ने कहा है वर्क इज वर्कशिप। डाइनिंग विद कपूर का कन्सेप्ट अरमान का है जिन्होंने नेटफ्लिक्स को यह आइडिया दिया। इसे स्मृति मुंद्रा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने कहा, 'यह परिवार को लेकर एक बात है। ये सभी...