नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- अक्षय कुमार की पहली एक्ट्रेस शांति प्रिया को करियर की शुरुआत में ही सिद्धार्थ रे से प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। वह अपने परिवार को वक्त देना चाहती थीं। उनके दो बेटे हुए और एक दिन ऐसा आया जिसने उनकी दुनिया बदलकर रख दी। पति सिद्धार्थ को डाइनिंग टेबल पर उनके सामने हार्ट अटैक आया और तुरंत मौत हो गई।क्यों छोड़ीं फिल्में इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बातचीत में शांति प्रिया ने बताया कि सिद्धार्थ से शादी के बाद फिल्में क्यों छोड़ दी थीं। वह बताती हैं, 'मेरी शादी हुई थी और मैं मैरीड लाइफ एंजॉय करना चाहती थी। मैं इसे अपना बेस्ट देना चाहती थी। बॉम्बे मेरे लिए पूरी तरह नई जगह थी। मैं साउथ इंडिया से थी और मेरे पति महाराष्ट्र और बंगाल का मिक्स थे तो मैं सब कुछ सीखना चाहती थी। ऐसा नहीं था कि उन लोगों ने कभी म...