गुड़गांव, सितम्बर 30 -- गुरुग्राम। युवाओं में बढ़ते नशे की लत को लेकर अब एससीईआरटी हरकत में आ गई है। एससीईआरटी की ओर से स्कूल, कॉलेज के आसपास धूम्रपान की निगरानी करने के लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) को प्राचार्य को निर्देश जारी किए गए है। जिसमें जिले के हर ब्लॉक में कार्यान्वयन की निगरानी पीजीटी शिक्षकों को दी गई है। वह स्कूल-कॉलेज को चेक करके रिपोर्ट एससीईआरटी को भेजी जाएगी। तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाया जाएगा: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संयुक्त निदेशक सुनील बजाज ने कहा कि जिला तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाया जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों-कॉलेजो में डाइट संकाय/ पीजीटी जो संपूर्ण पहल की देखरेख करेगा। इसमें जिले के प्रत्येक ब्लॉक में कार्यान्वयन की निगरानी के लिए पीजीटी/टी...