अररिया, जनवरी 14 -- अररिया, वरीय संवाददाता फारबिसगंज डायट में प्रत्येक सप्ताह शिक्षकों को पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कराया जाता है। इसमें जिले के ही शिक्षक शामिल होते हैं। इधर 12-17 जनवरी तक प्रशिक्षण के लिए 11वीं और 12वीं वर्ग में पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण की जो सूची जारी की गई है उसमें दो शिक्षक मोतिहारी के हैं। । शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची के 22वें और 144 वें स्थान पर मोतिहारी के शिक्षक का नाम है। ये चूक कहां हुई ये तो शिक्षा विभाग ही बेहतर बता सकते हैं। लेकिन मोतिहारी के शिक्षक ट्रेनिंग लेंगे फारबिसगंज आने की खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है। 22 वें नंबर में शिक्षक अशोक यादव का नाम जिला स्कूल मोतिहारी बताया गया है, विद्यालय का डाइस कोड में भी मोतिहारी का जिला कोड है लेकिन प्रखंड कुर्साकांटा है। हैरत की बात यह भी है कि ...