देहरादून, अक्टूबर 13 -- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समागम में डायट प्रशिक्षुओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस समागम में 12 जिलों के डायट से प्रशिक्षु हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में सोमवार को शुरू हुए समागम में जिलों से आए प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक विविधता, लोक परंपरा और शिक्षा में संस्कृति के समावेश को दर्शने वाले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि शिक्षा में संस्कृति के समावेश के लिए यह अभिनव पहल है। इससे नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जानने और उसे आत्मसात करने में मदद मिलेगी। जिस तरह से प्रतिभागी तैयारी के साथ आए हैं, उससे उनकी मेहनत और...