रामपुर, नवम्बर 23 -- ललिता त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रियंका शुक्ला ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में बोलते हुए प्रियंका ने बताया कि उनेहोने बागेश्वर धाम के नेतृत्व में 07 से 16 नवम्बर तक पूरी यात्रा में प्रतिभाग किया। डा. प्रियंका ने इस यात्रा को सनातन ऐकता की ऐक भव्य पहल बताया। कहा कि सनातन का अर्थ है शाश्वत यानी हमेशा रहने वाला जिसका कोई आरंभ या अंत नहीं है। सनातन मानव मात्र की सेवा करना सिखाता हैं सनातन प्रेम ,सौहार्द ,सामंजस्य की प्रेरणा देता है इसीलिए जो राष्ट्र भक्त होगा वो सनातन धर्म का विरोध कभी नहीं करेगा और स्वयं को सनातनी समझकर राष्ट्र और, समाज के लिए का कार्य करेगा। भारत में आतंकवाद ,गौहत्या और महिला शोषण जैसी घटनाओं से मुक्ति पाना है तो सब को ऐक होकर आगे आना होगा वरना बटोगे त...