चक्रधरपुर, जून 11 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुआपोशी में 13 जून को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन किया जाएगा। रेल कर्मियों के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य रूप से क्रोनिक डिजीजेज के पूर्व होने वाले लक्षणों, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ओबेसिटी, थायराइड युक्त कमजोरियां, एनीमिया, टीबी इत्यादि बीमारियों की जाएगी। साथ ही ट्रैक मेंटेनरों को टिटेनस टॉक्सॉयड, छोटा परिवार ग्रहण करने इत्यादि नॉर्म पर भी कार्य किया जाएगा। इसके अलावा इन्फॉर्मेशन एजुकेशन की और से स्वास्थ्य शिक्षा कराया जाएगा। इस शिविर और कार्यक्रम के दौरान डागुआपोशी रेलवे कॉलोनी में साफ सफाई और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी अन्य गतिविधियों पर काम किया जाएगा। इस शिविर में 5 चिकित्सा अधिकारी और 10 पारा मेड...