कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में इंटर आईआईटी सांस्कृतिक महोत्सव 8.0 (आईआईसीएम 8.0) शुरू हो गया। नाटकों के मंचन से लेकर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की गई। स्टैंडबाई कॉमेडी के माध्यम से खूब हंसाया। ग्रुप डांस की प्रस्तुति भी खूब रही। देश के 23 आईआईटी के छात्र विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। कला, अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक एकता के उत्सव के प्रतीक इंटर आईआईटी कल्चरल फेस्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री सुप्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका डॉ. सोमा घोष, विशिष्ट अतिथि निदेशक आईआईटी प्रो. मनीन्द्र अग्रवाल, उप निदेशक प्रो. ब्रज भूषण, प्रो. प्रतीक सेन, प्रो. सागर चक्रवर्ती ने किया। अतिथियों ने अपने संबोधनों के माध्यम से समग्र व्यक्तित्व वाले नेतृत्व के निर्माण में सांस्कृत...