पाकुड़, सितम्बर 27 -- हिरणपुर। एसं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हिरणपुर की ओर से गुरुवार को भव्य अंतरराज्यीय डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें झारखंड, बिहार, बंगाल, नेपाल और राजस्थान से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मन मोहा। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ टुडु दिलीप, राजेश पंडित, भानु साहा, लड्डू भगत, विकास रविदास, सुनील स्वर्णकार, अमित आर्य ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने समिति के कार्यों की तारीफ की। इस क्रम में सीनियर सोलो डांस श्रेणी में नेपाल के सन्नी साहनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रायगंज के गणेश चौधरी द्वितीय व नेपाल के ही सचिन सुबेदी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर सोलो डांस में अंडाल की मेघा मांझी प्रथम, मालदा की आसिया खातून द्वितीय तथा बरहरवा के सनी दास तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप डांस श्रेणी में पाक...