बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें कक्षा दो से कक्षा आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। समूह ए से प्रथम स्थान दित्या, द्वितीय स्थान विधी तथा तृतीय स्थान आफरीन ने प्राप्त किया, तथा समूह बी से प्रथम स्थान शिवन्या द्वितीय स्थान रीत व अंशिका तथा तृतीय स्थान तनिष्का ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि सभासद पुष्पेन्द्र कुमार, अनिमेष आगस्तीन, पूजा तेवतिया, विद्या वती तौमर व रंधीर चौधरी तथा नयायमंडल में उपस्थित एन जी ओ की एंबेसडर एकता गर्ग, पूजा शर्मा व लवी सिंघल रहीं। कार्यक्रम में शामिल बच्चों के अभिभावक, स्कूल के समस्त शिक्षक नीलम, प्रियंका, योगिता, रजनी, कनिका, खुशबू, कनिष्का, मीनू, खुशी, मनीषा, ओऊम, प्रभात, तनुज, अंकुश तथा स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कौशिक, प्रबंधक वीना कौशिक, प्रधानाचार्या अंजली ...